16 से खुलेंगे सीबीएसई के स्कूल

By: Nov 10th, 2021 12:12 am

ऊना में सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि कक्षा तीसरी से जमा दो कक्षा तक लगेंगे कक्षाएं

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- ऊना
जिला उन्ना प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की मीटिंग हुई। इसमें सभी स्कूलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस मीटिंग में एसोसिएशन ने हिमाचल सरकार द्वारा कक्षा पहली से स्कूल खोलने के निर्णय पर आभार जताया। एसोसिएशन ने सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि सभी सीबीएसई स्कूल 16 नवंबर से कक्षा तीसरी से कक्षा जमा दो कक्षा तक ऑफ लाइन शिक्षा आरंभ करेंगे। एसोसिएशन ने यह भी निर्णय लिया की स्कूल के ट्रांसपोर्ट को सुचारू रूप से चलाने के लिए कम से कम 15 दिन चाहिए।

इसलिए सभी सीबीएसई स्कूल पहली दिसंबर से ही स्कूल ट्रांसपोर्ट बच्चों के लिए प्रदान कर पाएंगे। तब तक ऑफलाइन/ऑनलाइन कक्षाएं ही जारी रहेगी। पहली दिसंबर के बाद तीसरी से कक्षा जमा दो तक के बच्चों को ऑफलाइन कक्षाएं ही जारी रहेंगे। इस मीटिंग में यह भी निर्णय लिया गया कि कक्षा दूसरी तक ऑनलाइन कक्षाएं ही जारी रहेंगी। इस मौके पर एसएसआरवीएम के प्रबंधक सोमेश शर्मा, वशिष्ट स्कूल के प्रबंधक अनुज वशिष्ठ, रुद्रा स्कूल के प्रबंधक प्रमोद शर्मा, रॉकफोर्ड स्कूल के प्रबंधक सुमित आनंद, जेएस विजडम स्कूल के प्रबंधक सुनील चौधरी, स्कॉलर यूनिफाइड स्कूल के प्रबंधक धीरज शर्मा, डीडीएम इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक नरेंद्र शर्मा, डीएवी मॉडल स्कूल कालू की बढ़ के प्रबंधक कृष्ण कालिया, गुरुकूल स्कूल के प्रबंधक राजेश गौतम, शांति इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक आनंद शर्मा, परमार इंटरनेशनल के प्रबंधक अजय जसवाल आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App