कल तक रेणुकाजी मेले की हर तैयारी करें पूरी

By: Nov 10th, 2021 12:21 am

उपायुक्त रामकुमार गौतम ने अधिकारियों को जारी किए आदेश, मेले में कोरोना नियमों को पालन भी जरूरी

निजी संवाददाता-श्रीरेणुकाजी
अंतरराष्ट्रीय श्रीरेणुका जी मेला 2021 के आयोजन को लेकर कुब्जा पवेलियन में मंगलवार को डीसी सिरमौर एवं अध्यक्ष रेणुका विकास बोर्ड राम कुमार गौतम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सभी विभागों ने मेले को लेकर अपनी प्रगति रिपोर्ट दी। डीसी सिरमौर ने कहा कि बिजली सड़कंे व पानी की व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई हंै। इसके अलावा मुख्यमंत्री 13 नवंबर को इस मेले का विधिवत उद्घाटन करेंगे जबकि महामहिम राज्यपाल 19 नवंबर को मेले का समापन करेंगे। इस मर्तबा वॉलीबॉल बास्केट बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता व दंगल का विशेष आयोजन किया गया है। इसके अलावा लोकल संस्कृति की कुछ झलक वाद्य यंत्रों के द्वारा दी जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि मेले हमारी संस्कृति के परिचायक हैं तथा आने वाली पीढिय़ों को इनके महत्व के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाना हम सबका दायित्व है।

उन्होंने जिला के सभी अधिकारियों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का आह्वान किया ताकि मेले का आयोजन सौहार्दपूर्ण तरीके से किया जा सके। सभी अधिकारियों को मेले से संबंधित तैयारियां 11 नवंबर तक पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने ददाहू स्कूल से लेकर मेला स्थल तक सजावटी रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के चलते इस वर्ष यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी लोग कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करें, जिसमें मुंह पर मास्क लगाना, सामाजिक दूरी के नियम का पालन करना तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना शामिल है। उन्होंने ददाहू अस्पताल में आइसोलेशन रूम तैयार करने का निर्देश दिया, ताकि कोविड से संबंधित लक्षणों वाले व्यक्तियों को वहां डाक्टरों की देख-रेख में अलग से रखा जा सके। उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने अभी तक कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज नही लगवाई है, वे अपने नजदीकी सेंटर में जाकर कोरोना वैक्सीन का दूसरा टीका लगवाए, बैठक के दौरान खेलों से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गई और खेलो के आयोजन हेतु गठित कमेटी को आयोजन प्रक्रिया में तेजी लाने व कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एसडीएम नाहन रजनीश कुमार, विधायक विनय कुमार, बलबीर चौहान व रामेश्वर शर्मा सहित कई कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App