धर्मशाला के तविश गुरंग जज एडवोकेट जर्नल्स के लिए सिलेक्ट

By: Nov 24th, 2021 12:05 am

सिटी रिपोर्टर— धर्मशाला
कांगड़ा के जिला मुख्यालय धर्मशाला के युवा तवीश गुरंग का चयन इंडियन आर्मी के जज एडवोकेट जर्नल्स डिपार्टमेंट में बतौर लेफ्टिनेंट हुआ है। उनकी इस सफलता से क्षेत्र में खुशी की लहर है। तवीश गुरंग ने अपने पहले ही प्रयास में यह परीक्षा पास की है। ओटीए चेन्नई से उन्होंने अपनी ट्रेनिंग पूरी कर ली है और अब वह इंडियन आर्मी के लिए अपनी सेवाएं देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

तविश गुरंग धर्मशाला के क्षेत्र खनियारा के पटोला के रहने वाले हैं। उनके दादा भी आर्मी में रहकर देश की सेवा कर चुके हैं, जबकि उनके पिता कैलाश गुरंग भी इंडियन आर्मी से ऑनेरेरी कैप्टन रियाटर हैं। इनकी माता का नाम पूनम गुरंग है। तविश की पढ़ाई सैक्रेड हार्ट पब्लिक स्कूल सिद्धबाड़ी धर्मशाला से हुई है। इसके बाद उन्होंने आर्मी इंस्टीच्यूट ऑफ लॉ मोहाली से लॉ की पढ़ाई कर ग्रेजुएशन पूरी की। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है और लोग उनके घर बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App