सोना महंगा, चांदी सस्ती

By: Nov 21st, 2021 12:02 pm

मुंबई। वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के प्रभाव से बीते सप्ताह घरेलू सर्राफा बाजार में सोना में 25 रुपए प्रति दस ग्राम की मामूली तेजी रही, जबकि चांदी 560 रुपए प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 4.22 डॉलर प्रति औंस की मजबूती के साथ सप्ताहांत पर 1859.98 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

साथ ही अमरीकी सोना वायदा भी चार डॉलर प्रति औंस की बढ़त लेकर 1861 डॉलर प्रति औंस हो गया, वहीं सप्ताहांत पर चांदी हाजिर 0.29 डॉलर गिरकर 24.76 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख का असर सप्ताहांत पर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखा गया।

इस दौरान सोना 25 रुपए की मामूली बढ़त लेकर 49120 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। साथ ही सोना मिनी 54 रुपए बढ़कर 49,117 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया, वहीं समीक्षाधीन अवधि में स्थानीय स्तर पर चांदी 560 रुपए सस्ती होकर 66080 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। चांदी मिनी भी 678 रुपए की गिरावट लेकर 66070 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App