दारचा से आगे वाहन गए तो होगी कार्रवाई

By: Nov 4th, 2021 12:11 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — केलांग
सर्दी का मौसम और बर्फबारी को देखते हुए मनाली-लेह मार्ग गर्मियों के मौसम तक यातायात के लिए बंद कर दिया है। अब इस मार्ग पर सिविल वाहन नहीं चल पाएंगे। दो नवंबर के बाद से यह आदेश लागू हो गए हैं। यदि कोई सिविल वाहन बावजूद इसके दारचा से आगे गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उपाायुक्त लाहुल-स्पीति ने इस संदर्भ में निर्देश जारी किए हैं।

उन्होंने कहा कि दारचा-लेह और दारचा-शिंकुला सड़क मार्ग पर यदि कोई सिविल वाहन जाता है तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। उसके खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता 149 के तहत जारी इन निर्देशों में सभी होटलए होमस्टे इत्यादि के संचालकों व प्रबंधकों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने यहां ठहरने वाले पर्यटकों इत्यादि को इस आदेश को लेकर अवगत करना सुनिश्चित करें, ताकि वे दारचा के आगे न जाएं। पुलिस द्वारा जारी इन निर्देशों में यह भी कहा गया है कि यदि कोई इसकी अवहेलना करता है तो उसे भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंडनीय अपराध माना जाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App