विश्व पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत ने लहराया परचम, तीन स्वर्ण सहित जीते पांच पदक

By: Nov 29th, 2021 12:41 pm

लंदन। कोवेंट्री, इंग्लैंड में 26 से 28 नवम्बर तक आयोजित विश्व पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत ने तीन स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता। मुकेश सिंह ने 110 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक, सुरेंद्र सिंह ने दो स्वर्ण तथा 100 किग्रा वर्ग में एक कांस्य जीता जबकि निर्पाल सिंह ने 100 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता।

ओवरआल टीम रैंकिंग में अमेरिका पहले, इंग्लैंड दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर रहा। अपने खिलाडिय़ों के शानदार प्रदर्शन को द्रोणाचार्य भूपेंद्र धवन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया तथा खेलो इंडिया अभियान को समर्पित किया।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत के साथ साथ फिट इंडिया की मुहिम ने बहुत ही सकारात्मक प्रभाव डाला है, जिसके प्रभावशाली परिणाम दिखने आरम्भ हो चुके हैं। अपने खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए उन्होंने भविष्य में उनसे और बेहतर प्रदर्शन की आशा व्यक्त की ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App