जो बिडेन ने प्रस्तावित ऑकस सौदे को दी मंजूरी, परमाणु उपकरणों पर साझा होंगी सूचनाएं

By: Nov 20th, 2021 2:29 pm

वॉशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने नौसैनिक परमाणु उपकरणों पर जानकारियों का आदान-प्रदान करने के लिए अमरीका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन (ऑकस) के बीच प्रस्तावित समझौते को मंजूरी दे दी है।

व्हाइट हाउस से शुक्रवार को दिए गए एक ज्ञापन में बिडेन ने कहा कि मैंने 15 नवंबर, 2021 में भेजे गए आपके ज्ञापन में जिक्र किए गए बिंदुओं की समीक्षा की है और इस पर अपनी सहमति व्यक्त की है, जिसमें अमरीकी सरकार, ऑस्ट्रेलियाई सरकार, ब्रिटेन की सरकार और उत्तरी आयरलैंड के बीच एक प्रस्तावित समझौते के अनुमोदन की सिफारिश की गई है, ताकि नौसैनिक परमाणु उपकरणों पर सूचनाओं का आदान-प्रदान हो सके। मैं इस समझौते को मंजूरी देता हूं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App