मनाली-हिडिंबा मार्ग पर लंबा जाम, घंटों रेंगते रहे वाहन

By: Nov 10th, 2021 12:20 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-मनाली
नववर्ष और क्रिसमस का पर्यटन सीजन शुरु होने से पहले ही पर्यटन नगरी मनाली में ट्रैफिक जाम की समस्या विकराल होने लगी है। मनाली-हिडिंबा मंदिर मार्ग पर मंगलवार को लंबा जाम लग गया। घंटों तक वाहन सड़क पर रेंगते रहे। इस वजह से जहां लोगों को दिक्कतों का सामना करना पडा, वहीं देश विदेश से सैर के लिए पहुंचे पर्यटक भी घंटों तक जाम में फंसे रहे। गौरतलब है कि इस सड़क मार्ग की हालत दयनीय हो गई है। इस मार्ग पर कुछ समय पहले ही एक निजी कंपनी की केबल लाइन बिछाने के लिए खुदाई हुई थी। कई स्थानों पर खुदाई पूरी हुई है तो कुछ स्थानों पर हालात वैसे ही पड़े हैं। सड़क किनारे हुई खुदाई की मिट्टी भी समतल नहीं की गई है। उस पर इस मार्ग पर बड़े वाहन आने से समस्या और विकराल हो रही है। मंगलवार को रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए बंद रहता है।

इस वजह से तमाम पर्यटक स्थानीय पर्यटन स्थलों का ही रुख करते हैं। लिहाजा, मंगलवार को इस मार्ग पर पर्यटकों के वाहनों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया। सुबह लगभग साढ़े दस बजे इस मार्ग पर यातायात जाम लगा और दोपहर तक हालात जस के तस रहे। लोगों को मनाली बाजार से हिडिंबा मंदिर तक पहुंचने में आधा से एक घंटे तक का समय लग गया। लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अत्याधिक यातायात दबाव रहता है। पर्यटन सीजन में हालात और भी बिगड़ सकते हैं। लिहाजा, जल्द से जल्द इस सड़क पर केबल लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण कर सड़क को दुरुस्त किया जाना चाहिए। डीएसपी ने कहा कि क्रिमसम व न्यू ईयर के दौरान मनाली में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाती है। यदि यहां पर जाम की समस्या हो रही है तो और जवान तैनात किए जाएंगे। वर्तमान में इस मार्ग पर नियमित रुप से पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App