एमएलए पवन नैयर ने जांचा पुल का काम

By: Nov 10th, 2021 12:12 am

विधायक बोले; मार्च माह तक पूरा हो जाएगा पुल का निर्माण कार्य, लोगों को मिलेगी सुविधा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा
सदर विधायक पवन नैयर ने मंगलवार को पठानकोट एनएच पर परेल के समीप रावी नदी पर निर्माणाधीन पुल के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मार्च माह तक पुल का निर्माण कार्य पूरा कर जनता को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पुल की लंबाई 95 मीटर है। इसमें पुल का 25 मीटर हिस्सा कंक्रीट का है, जबकि 70 मीटर हिस्सा स्टील का है। पवन नैयर ने बताया कि वर्ष 2017 में किन्ही कारणवश यह पुल ढह गया है।

इसके बाद पुल का नए सिरे से निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने पुल निर्माण कार्य में जुटी कंपनी के प्रतिनिधियों को कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के साथ निर्धारित समयावधि में कार्य मकम्मल करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सदर हल्के में भाजपा शासनकाल में सड़कों व पुलों का जाल बिछाया जा रहा है। इसके लिए विधायक ने लोक निर्माण विभाग विशेषकर अधिशाषी अभियंता की पीठ भी थपथपाई है। उन्होंने कांग्रेसी नेताओं पर भ्रामक ब्यानबाजी कर लोगों को गुमराह करने का आरोप भी जड़ा। उन्होंने कांग्रेसी नेताओं को सलाह दी है कि वे बयानबाजी करने से पहले धरातल पर सच्चाई को परख लें। पवन नैयर ने भाजपा शासनकाल में हल्के में लिखी विकास की इबारत की भी विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग चंबा मंडल के अधिशाषी अभियंता जीत सिंह ठाकुर, भाजपा मंडलाध्यक्ष चंबा विनोद कुमार और पूर्व पार्षद धीरज बडयाल भी मौजूद रहे। बहरहाल, मंगलवार को सदर विधायक ने परेल में रावी नदी पर निर्माणाधीन पुल के कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App