नशे के खिलाफ नारी शक्ति ने बुलंद की आवाज

By: Nov 10th, 2021 12:16 am

नगुण से सेहल चौक तक रानी लक्ष्मी बाई महिला मंडल की महिलाओं ने निकाली रैली

कार्यालय संवाददाता- बैजनाथ
उपमंडल की सेहल पंचायत में दुकानों में अवैध रूप में बेची जा रही शराब को लेकर रानी लक्ष्मी बाई महिला मंडल की समस्त सदस्यों द्वारा महिला मंडल प्रधान पूनम देवी के नेतृत्व में नगुण से सेहल चौक तक शराब व अन्य नशाखोरी के खिलाफ रैली निकाली और सेहल में अवैध रूप से शराब बेचने वालों और प्रशासनिक व्यवस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रैली में पूनम देवी, उषा देवी, उमा देवी, रेखा, राजकुमारी, पानो देवी, प्रेमलता, अंजना, शोभा कपूर, कुंती, रोशनी, टीना, रोजी देवी, शकुंतला व सुमना आदि दर्जनों महिलाओं ने भाग लिया।

महिला मंडल की प्रधान पूनम देवी ने कहा कि सेहल में छह-सात दुकानों में अवैध रूप से, घर से बनाई शराब, ठेके से ली गई बड़ी मात्रा में शराब बेची जा रही, जिस कारण बड़ों से लेकर बच्चों भी शराब नशाखोरी के आदी हो रहे हैं, जिससे कई घरों में हर रोज महिलाओं के साथ मार पिटाई लड़ाई-झगड़े बढ़ बढ़ रहे हैं। यही नहीं, अलावा नगुण के खेल मैदान में एवं सेहल के स्कूल के ग्राउंड में खेलने के नाम पर बाहरी लोग यहां पर दारू भांग आदि पीते दिखाई दे रहे हैं व पार्टियां कर रहे हैं, जिस कारण पूरी सेहल पंचायत का माहौल खराब हो रहा है। महिला मंडल नगुण द्वारा रैली निकालकर शराब बेचने वालों को भी चेतावनी दी गई और सरकार व बैजनाथ प्रशासन, पुलिस प्रशासन से मांग की कि सेहल पंचायत में नशाखोरी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। इसके अलावा स्कूल के खेल मैदान में भी व आसपास बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है, उसे भी रोका जाए। अगर प्रशासन द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाया गया, तो बाद में पंचायत के समस्त महिला मंडल एसडीएम कार्यालय में इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App