आज जेवर में दुनिया के चौथे और एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट की नींव रखेंगे प्रधानमंत्री मोदी

By: Nov 25th, 2021 12:55 pm

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के चौथे और एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डे की गुरुवार को उत्तर प्रदेश के जेवर में आधारशिला रखेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में विकास की गति को नयी ऊंचाई पर ले जाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया।

योगी ने ट्वीट कर कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आज विश्व के चौथे सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास होगा। यह एयरपोर्ट उ.प्र. को नई वैश्विक पहचान देगा। यूपी अब देश में सर्वाधिक पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य होगा।

हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी। एक अन्य ट्वीट में योगी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेनद्र मोदी जी आज गौतम बुद्ध नगर के जेवर में एशिया के विशालतम एयरपोर्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह एयरपोर्ट बहुआयामी विकास को नई उड़ान देगा और व्यापक रोजगार सृजन का माध्यम भी बनेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोदी दोपहर बाद जेवर में इस एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App