‘प्लांट जीनोम सेवियर अवार्ड’से सम्मानित किए रोहडू के किसान

By: Nov 12th, 2021 12:03 am

लाल चावल के उत्पादन पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दस लाख, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह से नवाजे

कार्यालय संवाददाता-पालमपुर
लाल चावल के उत्पादन से जुड़े रोहडू के किसानों को श्रेणी में देश के सर्वोच्च ‘प्लांट जीनोम सेवियर अवार्डÓ से नवाजा गया। रेड राइस फार्मर्स सोसायटी, रोहडू का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रधान वर्षा शर्मा, प्रधान लीला वती, दीपना मेहता, मीना कुमारी, डा. अजय श्रीवास्तव और राम कृष्ण ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से दस लाख रुपए का प्रतिष्ठित प्लांट जीनोम सेवियर अवार्ड, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्राप्त किया।

प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एचके चौधरी ने किसानों को बधाई दी है और इस पुरस्कार को हासिल करने के लिए किसानों को सभी वैज्ञानिक और तकनीकी सहायता देने के लिए उनके विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने पारंपरिक लाल चावल किस्म छोहार्टू को पौध किस्मों के संरक्षण और किसान अधिकार प्राधिकरण के साथ पंजीकृत करने और चावल किसान समाज के किसानों के लिए एक समाज बनाने में मदद की और खुशी है कि विश्वविद्यालय के प्रयास आज एक वास्तविकता के रूप में सामने आए। उन्होंने कृषक समुदाय को आने वाले समय में भी ऐसे प्रयासों में सभी सहायता, मार्गदर्शन और समर्थन देने का आश्वासन दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App