जवाली में खनन माफिया पर शिकंजा, विभाग ने सील किए रेत-बजरी के ढेर

By: Nov 28th, 2021 3:03 pm

जवाली-  उपमंडल जवाली के अधीन खनन विभाग नूरपुर ने रविवार को पुलिस-प्रशासन को साथ लेकर कोटला क्षेत्र में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की है। खनन अधिकारी प्रीतपाल सिंह ने बताया कि खनन विभाग के अधिकारियों व पुलिस टीम ने कोटला क्षेत्र के बल्लाह गांव में देहर खड्ड के किनारे औचक निरीक्षण किया तथा अवैध खनन कर इकठा किया गया लगभग दो हजार ट्रॉली रेत, बजरी एवं पत्थर को जब्त किया।

उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट माइनिंग ऑफिसर को भेजेंगे एवं कुछ ही दिनों में निविदा आमंत्रित कर इसकी नीलामी की जाएगी। प्रीतपाल सिंह ने कहा कि विभाग निरंतर अवैध खनन पर नजऱ रख रहा है तथा आवश्यक कार्रवाई अमल में ला रहा है। आगे भी खनन विभाग लगातार इस प्रकार की कार्रवाई जारी रखेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App