अमरीका के अटलांटा हवाई अड्डे पर चली गोली, तीन लोग घायल, बैग में रखी गई थी गन

By: Nov 21st, 2021 11:51 am

वाशिंगटन। अमरीका के अटलांटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर दुर्घटनावश गोली चलने से तीन लोग घायल हो गए हैं। अमरीका के परिवहन सुरक्षा प्रशासन (टीएसए) ने बताया कि हाट्र्सफील्ड-जैक्शन अटलांटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मुख्य तलाश बिंदु पर तलाशी के दौरान टीएसओ ने एक्स-रे द्वारा पहचानी गई प्रतिबंधित वस्तु के कारण बैग की तलाशी शुरू की।

उन्होंने सलाह दी कि यात्री बैग को छुए और जैसे ही उन्होंने बैग को खोला, उसमें बंदूक मिली। उधर, हवाई अड्डा प्रशास ने ट्वीट कर कहा कि यह गोलीबारी की घटना नहीं है। हवाई अड्डा प्रशासन के मुताबिक तलाशी के दौरान दुर्घटनावश गोली चल गई। टीएसए ने कहा कि प्रारंभिक सूचना के मुताबिक इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनके जीवन का कोई खतरा नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App