सीबीएसई विंटर स्कूलों में नहीं आएंगे छोटे बच्चे, सरकारी स्कूलों में कल से पहली-दूसरी की कक्षाएं

By: Nov 14th, 2021 12:20 am

आईसीएसई स्कूलों के लिए भी बदला आर्डर
स्टाफ रिपोर्टर — शिमला
हिमाचल प्रदेश में स्कूलों को दोबारा खोलने के आदेशों में बदलाव हुआ है। शिमला शहर में निजी स्कूलों के अभिभावकों की ओर से छोटे बच्चों को बुलाने के विरोध के बाद अब उच्च शिक्षा निदेशक ने शनिवार को नए निर्देश जारी किए। इनके अनुसार अब विंटर कलोजिंग के सीबीएसई स्कूलों में छोटे बच्चों को नहीं बुलाया जाएगा, लेकिन इन स्कूलो को अपने यहां ऑनलाइन एजुकेशन जारी रखनी होगी। इस फैसले को पीटीए या एसएमसी के साथ मिलकर लेना होगा। यह आदेश सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों के लिए है। शिमला के लिए हुए इस आर्डर को बाकी जिलों के विंटर क्लोजिंग स्कूल भी लागू कर सकते हैं। जहां तक सरकारी स्कूलों की बात है, तो उनमें सोमवार से पहली-दूसरी की कक्षाएं भी स्कूल आएंगी। ये स्कूल चाहे विंटर में हों या समर में, सबको स्कूल आना होगा।

इन पर ये निर्देश लागू नहीं होंगे। इसी कारण कुछ शिक्षक वर्ग इस फैसले पर आपत्ति भी जता रहे हैं। इनका कहना है कि एक ही राज्य में एक ही सिस्टम में दो तरह की शिक्षा व्यवस्था इससे बन रही है। दूसरी ओर विभाग का कहना है कि ये प्रक्रिया इसलिए अपनानी पड़ी, क्योंकि विरोध सिर्फ शिमला शहर से आया था। ये विरोध भी वर्दी और अन्य खर्चों से बचने के लिए ज्यादा था। विभाग का तर्क है कि प्राइमरी स्कूलों में बच्चे नजदीक से आते हैं। लोकल होते हैं, तो ज्यादा मूवमेंट नहीं है। बस निजी स्कूलों में गाडिय़ों आदि का इस्तेमाल भी होता है, इसलिए मूवमेेंट का भी इशू था। उच्च शिक्षा निदेशक ने डीसी शिमला के पत्र के जवाब में स्कूल खोलने के आदेशों पर क्लैरिफिकेशन जारी की है। ये क्लैरिफिकेशन केवल सीबीएसई और आईसीएसई के विंटर क्लोजिंग स्कूलों के लिए है। कहा गया है कि ये स्कूल एसएमसी या पीटीए की सहमति से छोटे बच्चों के लिए बंद रह सकते हैं, लेकिन इन्हें आनलाइन शिक्षा जारी रखनी होगी। सरकारी और हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबंधित निजी स्कूलों को नौ नवंबर को जारी आदेश पूरी तरह मानने होंगे। ये स्कूल खुले रहेंगे और सोमवार से पहली और दूसरी कक्षाओं के बच्चे भी यहां आएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App