मंडी में विद्यार्थी परिषद ने मनाया जश्न

By: Nov 10th, 2021 12:21 am

क्लस्टर यूनिवर्सिटी को राज्य विश्वविद्यालय बनाने हेतु कमेटी गठित करने पर फोड़े पटाखे

स्टाफ रिपोर्टर-मंडी
क्लस्टर यूनिवर्सिटी को राज्य विश्वविद्यालय बनाने पर एबीवीपी ने मंगलवार को मंडी में जश्न मनाया। एबीवीपी इकाई अध्यक्ष विशाल मल्होत्रा ने कहा कि कलस्टर विश्वविद्यालय परिसर व विद्यार्थी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। क्लस्टर युनिवर्सिटी को राज्य विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने पर प्रदेश सरकार से जो फंड मिलेगा, वह विद्यार्थियों को सुविधाएं मुहैया करवाने में अहम भूमिका निभाएगा। साथ ही विवि परिसर का निर्माण भी होगा।

विशाल मल्होत्रा ने कहा कि पिछले लगभग 3 वर्षों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद क्लस्टर विश्वविद्यालय को राज्य विश्वविद्यालय बनाने के लिए आंदोलनरत है। कहा कि एबीवीपी के आंदोलन के परिणामस्वरूप प्रदेश सरकार ने क्लस्टर विश्वविद्यालय को राज्य विश्वविद्यालय का दर्जा देने के लिए कमेटी का गठन किया है। जिसके चलते विद्यार्थी परिषद ने कैंपस में पटाखे जला कर और पूरे कैंपस में मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर की और सभी को बधाइयां दी। इस खुशी के अवसर पर अनेक विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर विभाग कार्यालय मंत्री राहुल भंडारी ने कहा कि प्रदेश का दूसरा प्रदेश विश्वविद्यालय बनाकर हिमाचल प्रदेश के अनेक छात्र-छात्राओं को बहुत बड़ी राहत दी है। उन्होंने प्रदेश सरकार से यह भी मांग करती है कि विद्यार्थियों के भविष्य को गंभीरता से लेते हुए इस कार्य को गति दी जाएं। जिससे जल्द से जल्द सभी शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र मूलभूत सुविधाओं से लाभान्वित हो सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App