छात्रों ने पास तो बनाए…एचआरटीसी न मिलने से ‘फेल

By: Nov 26th, 2021 12:54 am

समय पर न पहुंचने से छूट रही कक्षाएं, पढ़ाई न होने से भविष्य का सता रहा डर, प्राइवेट बसों में सफर करने को हुए मजबूर

राजेंद्र सिंह-सोलन
आखिर कैसे बनेगा देश का भविष्य, जब देश का भविष्य कहलाने वाले युवक ही समय पर कालेज नहीं पहुंच पाते। छात्रों के समय पर न पहुंच पाने के पीछे प्रमुख कारण उन्हें हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सुविधा न मिलना है। यहां पर विशेषकर छात्राओं की सुविधा के लिए बस सुविधा मुहैया करवाने वाली प्रदेश सरकार के दावे खोखले नजर आते हैं। अब इस स्थिति में अब देश का भविष्य पिस कर रह गया है। मामला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के गृह क्षेत्र कसौली से जुड़ा है। यहां करीब 100 छात्र रोजाना राजकीय महाविद्यालय सोलन शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। एचआरटीसी बस सुविधा न होने के कारण उन्हें प्राइवेट बसों में सफर करना पड़ता है। छात्राओं द्वारा एचआरटीसी बसों के बनाए पास भी बेकार साबित हो रहे हैं। बहरहाल एचआरटीसी बस सुविधा न होने के कारण छात्र नाराज हैं और रोष प्रकट कर रहे हैं। बस सुविधा न होने के कारण प्रदेश सरकार से नाराज छात्राओं की मानें तो विधायक और सांसद का चुनाव करने में युवाओं का बहुत बड़ा योगदान रहता है। चुनावों में अपने वोट के योगदान को याद करवाते हुए नाराज छात्रों ने क्षेत्र के विधायक और स्वास्थ्य मंत्री से बस सुविधा मुहैया करवाने की मांग की है।

बस सुविधा मुहैया न होने की स्थिति में आने वाले विधानसभा चुनावों में परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी। छात्रों ने साफ लहजे में कहा कि वह भी मतदाता हैं। समय पर बस सुविधा मुहैया करवाने के संदर्भ में छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल आरएम सोलन से मिलने भी पहुंचा, लेकिन आरएम की अनुपस्थिति में उन्होंने अड्डा प्रभारी को ज्ञापन सौंपा और बस सेवा मुहैया करवाने की मांग रखी, ताकि वह समय पर कालेज पहुंच सके और शिक्षा प्रभावित न हो। बहरहाल शिक्षा प्रभावित होने के कारण आरएम कार्यालय पहुंचे छात्र काफी हताश दिखाई दे रहे थे। प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली और पथ परिवहन निगम के छात्रों के प्रति उदासीन रवैये को लेकर छात्रों में रोष भी था। तर्क-वितर्क, सवाल-जवाबों के बीच उन्होंने अपनी बात को अड्डा प्रभारी के समक्ष रखा, लेकिन अब देखना यह बाकी है कि क्या इन छात्रों के प्रयत्नों का फल इन्हें मिलता है या नहीं। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App