इंतजार खत्म… शिमला में आज नन्हे कदम पहुंचेंगे स्कूल

By: Nov 10th, 2021 12:15 am

कोरोना के चलते जिला में दो साल बाद तीसरी से सातवीं के बच्चे
कक्षाओं में करेंगे पढ़ाई, पोर्टमोर स्कूल में दो शिफ्टों में चलेंगी कक्षाएं

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
दो साल के लंबे अंतराल के बाद आज से जिला शिमला के स्कूलों में छोटी कक्षाओं के बच्चे स्कूल आएंगे। स्कूलों ने अपने स्तर पर छोटी कक्षाओं के बच्चों के लिए मंगलवार को माइक्रोप्लान तैयार किया। इसमें बुधवार को तीसरी से सातवीं के बच्चे स्कूल आएंगे। शहर के ज्यादातर निजी स्कूलों में परीक्षाएं चली हुई है। ऐसे में कक्षा तीसरी से सातवीं के बच्चों को अभी नहीं बुलाया गया है। स्कूलों का तर्क है कि ऑनलाइन पढ़ाई और ऑनलाइन परीक्षाएं चल रही है। ज्यादातर बच्चें अपने गांव गए हुए हैं। ऐसे में एकदम से उन्हें बुलाने का फैसला सही नहीं है।

बच्चों के अभिभावकों के साथ पहले चर्चा की जाएगी। उसके बाद उन्हें स्कूल बुलाया जाएगा। वहीं राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर में छात्राओं की संख्या काफी ज्यादा है। यहां पर दो शिफ्टों में स्कूल लगेगा। सुबह के सत्र में कक्षा छठी से दसवीं तक के बच्चें आएंगे। जबकि 11वीं और 12वीं के बच्चों की कक्षाएं एक से पांच बजे तक लगेगी। राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लालपानी में भी दो शिफ्टों में कक्षाएं लगेगी। यहां पर पहले से यही व्यवस्था हैं। इसी तरह राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड़ बाजार में समय सारणी बदली गई है। कक्षा नौवी से 12वीं के बच्चें 9:30 बजे से दस बजे के बीच स्कूल आएंगे। इसके अलावा छठी से आठवीं के बच्चों को दस बजे से सवा दस बजे तक स्कूल बुलाया गया है ताकि शारीरिक दूरी के नियमों की पालना हो सके।

पोर्टमोर स्कूल में छात्राओं की संख्या ज्यादा है ऐसे में यहां दो शिफ्टों में कक्षाएं लगेगी। इसके बारे में व्हाट्सऐप गु्रप के माध्यम से बच्चों को जानकारी दे दी गई है
नरेंद्र सूद, प्रधानाचार्य, पोर्टमोर स्कूल

लक्कड़ बाजार स्कूल में हर कक्षा के बच्चों को स्कूल आने के लिए अलग अलग समय निर्धारित किया गया है। बच्चों को इस बारे में जानकारी दे दी गई है
भूपेंद्र सिंह प्रधानाचार्य लक्कड़ बाजार स्कूल, शिमला


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App