मंडी में रिश्वत लेने के आरोप में सरकारी कर्मी सहित दो गिरफ्तार, जांच शुरू

By: Nov 28th, 2021 6:20 pm

लाइसेंस बनाने व वाहनों की पासिंग के लिए रिश्वत लेने के थे आरोप
टीम-मंडी, रिवालसर
जिला के तहत एक सरकारी कर्मचारी व अन्य लोगों को रिश्वत लेकर अवैध रूप से वाहनों के पासिंग व लाइसेंस बनाने के आरोप में पकड़ा है। जिसके चलते विजिलेंस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जिला मंडी के उपमंडल बल्ह और सुंदरनगर में बतौर एमबीआई का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे अभिषेक शर्मा तथा उसके दो साथियों पर भ्रष्टाचार रोधक ब्यूरो मंडी विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्यवाई की है। विजिलेंस टीम ने 27 नवंबर को कंसा चौक में गाडिय़ों की पासिंग के दौरान एमवीआई अभिषेक शर्मा व सुंदरनगर में मौजूद उनके दो साथियों प्रीतम व विनोद कुमार पर दबिश दी। जिसके बाद आरोपी व्यक्तियों की तलाशी में रिश्वत के रूप में लोगों से वसूले गये करीब एक लाख 13 हजार 120 रुपये भी बरामद किए है।

मामले में विजिलेंस ने एमबीआई अभिषेक शर्मा रूपनगर जिला हमीरपुर (जो बिलासपुर एमबीआई के रूप में कार्यरत है), विनोद पुत्र जोगिंद्र निवासी कपाही सुंदरनगर तथा प्रीतम ठाकुर पुत्र रणजीत सिंह निवासी खुडला तहसील बलद्वाड़ा जिला मंडी के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार सतर्कता विभाग मंडी को उपरोक्त एमबीआई तथा उसके साथियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी। आरोप थे कि एमबीआई एजेंटों के माध्यम से गाडिय़ों की पासिंग तथा लाइंसेंस बनाने के बदले लोगों से पैसे की वसूली करता है। जिसके बाद आरोपियों पर विजिलेंस की कड़ी नजर थी। वहीं, 27 नवंबर को बल्ह में गाडिय़ों की पासिंग थी और पुलिस के सतर्कता विभाग द्वारा टीम सहित दबिश देकर सुंदरनगर से इन्हें रंगे हाथों पकड़ा गया। वहीं, मामले की पुष्टि एसपी विजिलेंस राहुल नाथ ने की है। मामले की तहकीकात जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App