बाइक के साथ कांगड़ा से दबोचे शातिर

By: Nov 30th, 2021 12:12 am

स्टाफ रिपोर्टर—हमीरपुर
बस अड्डा हमीरपुर के पास से बाइक चोरी मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों को कांगड़ा के ज्वालामुखी से पकड़ा गया है। चोरी की गई बाइक को भी पुलिस ने रिकवर कर लिया है। तीनों को पुलिस जल्द कोर्ट में पेश कर सकती है। फिलहाल पुलिस ने बाइक चोरी मामले में दूसरे जिला की पुलिस की सहायता से बाइक को ढूंढ निकालने के साथ ही चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि हमीरपुर में वाहन चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। पहले भी पुलिस चोरी की गई कार मामले में दो लोगों को कांगड़ा जिला के एक क्षेत्र से पकड़ चुकी है। कुछ दिन पहले हमीरपुर बस अड्डा के पास खड़ी बाइक को शातिर चुरा ले गए। बाइक चोरी मामले में अणु निवासी ने पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया था।

मामला दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश के लिए दूसरे जिला की पुलिस की मदद भी ले रही थी। इसी बीच चोरों का सुराग लग गया। पता चला कि बाइक चोर ज्वालामुखी क्षेत्र में है। पुलिस ने जैसे ही मौके पर दबिश दी तो चोरी की गई बाइक बरामद हो गई तथा तीन लोगों को भी हिरास्त में ले लिया गया। तीनों ही कांगड़ा जिला से संबंध रखने वाले बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्रवाई तेज कर दी है। हैरत इस बात की है कि जिला में वाहन चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। अचानक वाहन चोरी की वारदातों में तेजी कैसी हो गई। यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है। चोरों ने दोपहिया से लेकर टिप्पर, ट्रक तक चोरी किए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App