कोशिश-2021 गेम्स इवेंट का आगाज

By: Dec 4th, 2021 12:12 am

राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक में शुक्रवार को बीसीए विभाग के छात्रां के लिए कार्यक्रम का किया शुभारंभ

स्टाफ रिपोर्टर- दौलतपुर चौक
राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक में शुक्रवार को बीसीए विभाग के विद्यार्थियों हेतु कोशिश-2021 गेम्स इवेंट का आगाज किया गया। इसमें मुख्यातिथि के रूप में तहसीलदार घनारी रोहित कंवर ने शिरकत की। जबकि इस मौके पर कालेज प्राचार्य डा. एसके बंसल उपस्थित रहे। बीसीए के समन्वयक डा. सतिंद्र शर्मा ने मुख्यातिथि रोहित कंवर का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। ततपश्चात उन्होंने रिबन काट कोशिश-2021 प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने खुद भी कुछ गेम्स में हाथ आजमाया,साथ ही विद्यार्थियों का मार्गदर्शन भी किया। तहसीलदार रोहित कंवर ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों के हिस्सा लेने से विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है और उन्हें अपनी छिपी प्रतिभा को निखारने के अवसर मिलता है।

उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को स्ट्रेस से बचाने हेतु खेल प्रतियोगिताओं का समय-समय पर आयोजन होना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों को करियर को लेकर टिप्स भी दिए। उधर प्राचार्य डा. एसके बंसल ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा ताकि विद्यार्थी इनमें हिस्सा लेकर अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकें। गौर रहे कोशिश-2021 में विद्यार्थियों ने शूटिंग, पिट बाल, हिट योर लक, लक योर किक इत्यादि गेम्स का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रो रितु जसवाल, नपं दौलतपुर चौक के चेयरमैन धर्मजीत सिंह, प्रमोद सिंह, राकेश कुमार, सुमेश शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App