पुरानी पेंशन के लिए होगी महारैली

By: Dec 6th, 2021 12:21 am

तपोवन में 11 दिसबंर को उठाई जाएगी मांग, न्यू पेंशन योजना कर्मचारी महासंघ औट ने तय की रणनीति

कार्यालय संवाददाता-मंडी
नई पेंशन योजना कर्मचारी महासंघ औट खंड की विशेष बैठक प्रधान दुर्गा सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में पनारसा में संपन्न हुई, जिसमें खंड के कार्यकारिणी के प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में 11 दिसंबर को धर्मशाला के तपोवन में शीतकालीन सत्र के दौरान प्रदेश महासंघ की ओर से प्रायोजित महा रैली में भाग लेने की रणनीति बनाई गई। बैठक में संघ के सभी पदाधिकारियों ने जिला व प्रदेश के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि खंड औट से लगभग 200 कर्मचारी 11 दिसंबर को तपोवन में पुरानी पेंशन बहाली के लिए आयोजित महारैली में शामिल होंगे।

खंड औट के तमाम पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से जोरदार मांग की कि जल्द ही 15 मई 2003 के बाद नियुक्त समस्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल करके लाभान्वित किया जाए। प्रदेश के हजारों कर्मचारी बहुत बड़ी तादाद में 11 दिसंबर को तपोवन में अपनी मांग को लेकर सरकार के समक्ष रैली के रूप में जाएंगे। इसी कड़ी में खंड औट से लगभग 200 कर्मचारियों ने जोर शोर से 11 दिसंबर को तपोवन में जाने का निर्णय लिया। महिला कर्मचारियों से भी निवेदन किया गया कि बढ़-चढ़कर 11 दिसंबर की रैली में भाग लेकर पुरानी पेंशन के लिए अपना योगदान दें। संघ ने पहले से पुरानी पेंशन ले रहे वरिष्ठ कर्मचारियों से भी विशेष निवेदन किया कि वे भी इस महारैली में शामिल हों। बैठक में पुरानी पेंशन प्राप्त कर रहे जेबीटी अध्यापक डोले राम दुग्गल ने सबको भरोसा दिलाया कि सभी पुरानी पेंशन ले रहे कर्मचारी भी तपोवन में जाकर आपका साथ अवश्य देंगे। बैठक में दुर्गा सिंह ठाकुर, महासचिव लाभ सिंह वर्मा, मीडिया प्रभारी मोहन सिंह सकलानी, मुख्य सलाहकार विनोद ठाकुर, पूर्व महासचिव नीरज सकलानी, पूर्व जिला सह मीडिया प्रभारी अरुण ठाकुर, हरीश ठाकुर, डोले राम दुग्गल विशेष रूप से उपस्थिति रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App