मानकों के अनुसार लगे स्पीड ब्रेकर

By: Dec 6th, 2021 12:12 am

घनारी में स्पीड बे्रकर लोगों-ड्राइवरों के लिए बने बने जी का जंजाल

स्टाफ रिपोर्टर-दौलतपुर चौक
दौलतपुर चौक-गगरेट मुख्य सड़क पर घनारी में लगाए स्पीड ब्रेकर जी का जंजाल बनते जा रहे हैं क्योंकि आए दिन इस जगह लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। तहसील घनारी मुख्यालय घनारी के नजदीक लगाए गए स्पीड ब्रेकर्ज की चौड़ाई एवं ऊंचाई ज्यादा होने से दोपहिया वाहन चालकों को दिक्कत आ रही है और रविवार को सत्संग सुनने पहुंचा एक दंपति के घायल हो गया। स्थानीय लोगों एवं राहगीरों रजत कुमार, आकाश, जनक मिन्हास, विकास पराशर, लक्की, वरिंद्र मोहन, साहिल भारद्वाज इत्यादि ने बताया कि विभाग द्वारा स्कूल एवं बाजार को ध्यान में रखते हुए घनारी में मुख्य सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाए गए थे। लेकिन कुछ स्पीड ब्रेकर्ज की चौड़ाई एवं ऊंचाई मानकों से ज्यादा प्रतीत हो रही है, इसी वजह से लोग दुर्घटना का बार-बार शिकार हो रहे हैं।

विशेषकर दोपहिया वाहन चालक स्पीड ब्रेकर पर पहुंचते ही संतुलन बिगडऩे के कारण गिर रहे हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि घनारी में सड़क के ऊपर लगाए गए स्पीड ब्रेकर्ज को मानकों के अनुसार लगाया जाए, ताकि लोग सुरक्षित ढंग से आवागमन कर सके। उधर लेाक निर्माण विभाग के एसडीओ कुशल डढवाल ने बताया कि घनारी में ऊक्त स्पीड ब्रेकर का मामला उनके ध्यान में आया है जिन्हें शीघ्र ठीक कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App