रात 11 बजे मझाण गांव पहुंचे विधायक

By: Dec 13th, 2021 12:10 am

प्रभावितों को सरकार से हर संभव सहायता दिलाने का दिया आश्वसन

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक विधानसभा सत्र छोड़कर आगजनी प्रभावित गांव मझाण के लिए शनिवार दोपहर को निकले थे, जो देर रात 11 बजे प्रभावित मझाण गांव पहुंचे और प्रभावित परिवार को ढांढस बंधाया। रात्रि ठहराव प्रभावित गांव में ही किया और सुबह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर प्रभावितों की सहायता करने में जुट गए। विधायक सुरेंद्र शौरी ने प्रभावितों को आश्वासन दिया है कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत सरकार से उनके आशियाने जल्द बनाने की सिफारिश करेंगे और साथ में प्रशासन से भी उन्होंने प्रभावितों की हर संभव सहायता करने का आग्रह किया है।

उन्होंने कहा कि फिलहाल प्रभावितों को पांच-पांच हजार रुपए फौरी राहत के रूप में प्रदान किए हैं। इसके साथ राशन की किटें प्रदान की हैं और उन्हें अन्य सामान भी प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को मकान बनाने के लिए लकड़ी आसानी से उपलब्ध हो, इसके लिए टीडी मुहैया करवाने के लिए प्रभावितों की मदद की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App