मनरेगा पर 26 करोड़ रुपए खर्च

By: Dec 4th, 2021 12:14 am

तीसा में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने विकासात्मक गतिविधियों को और बेहतर बनाने के दिए निर्देश

स्टाफ रिपोर्टर-तीसा
विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान हलके में मनरेगा के अंतर्गत अब तक लगभग 26 करोड़ रुपए विभिन्न योजनाओं पर व्यय किए गए हैं। इसके अतिरिक्त महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम के माध्यम से वित्त पोषित 790 कार्य प्रगति पर है। उन्होंने ग्रामीण स्तर की विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों के ओर बेहतर कार्यान्वयन को सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। वह शुक्रवार को ग्रामीण विकास के तहत तीसा विकास खंड के विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर आधारभूत विकास के लिए विभाग की मुख्य भूमिका है।

ऐसे में यहां कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का यह मौलिक दायित्व बनता है कि वे समयबद्ध सीमा के भीतर विकासात्मक कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने पंचायत सचिव, जीआरएस, तकनीकी सहायक, और खंड विकास के कनिष्ठ अभियंताओं और सभी कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों के योगदान की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चुराह विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ दिया गया है और शेष बचे गांवों को भी सड़क प्रदान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। आने वाले समय में इस क्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों के अनुरूप कृषि और बागबानी आधारित गतिविधियों से आर्थिक स्वावलंबन का नया दौर शुरू होगा। इसके सफल कार्यान्वयन के लिए एक कार्ययोजना को तैयार किया गया है। इस कार्ययोजना के प्रभावी कार्यान्वयन में कृषि विभाग व उद्यान विभाग और ग्रामीण विकास विभाग की भूमिका महत्त्वपूर्ण होगी बैठक में बीडीओ तीसा अश्विनी कुमार, पंचायत समिति अध्यक्ष कौशल्या देवी, जिला परिषद सदस्य जयंती दुग्गल, अंजु देवी, पंचायत निरीक्षक कुलदीप ठाकुर, एसईबीपीओ अजय और खंड विकास तीसा के कनिष्ठ अभियंता, पंचायत सचिव, रोजगार ग्राम सेवक व तकनीकी सहायक मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App