324 बच्चें को नौ जगह मिल रहा आश्रय

By: Dec 21st, 2021 12:19 am

बाल संरक्षण समिति की बैठक में डीसी ने दी जानकारी,आफ्टर केयर योजना के अंतर्गत आठ बच्चों को मिला लाभ

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
जिला शिमला में नौ बाल एवं बालिका आश्रम, एक विशेष दत्तक ग्रहण एजेंसी एवं ऑब्जर्वेशन होम विद्यमान है, जिसमें 324 बालक/बालिकाओं को संरक्षण मिल रहा है तथा यह समस्त शिशु गृह बाल संरक्षण अधिनियम के मानकों के तहत पंजीकृत है। यह बात उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने अपने कार्यालय कक्ष में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जिला में क्रेडल नवजात केंद्र दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला, कमला नेहरू अस्पताल शिमला व महात्मा गांधी चिकित्सा संस्थान खनेरी, रामपुर में स्थापित किए गए है तथा इनके रखरखाव के लिए उचित कदम उठाए जा रहे है।

उन्होंने कहा कि जिला के सभी बाल देखभाल संस्थान का निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की कमियों को दुरुस्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला के प्रत्येक शिशु गृह में काउंसिलिंग की सुविधा उपलब्ध है तथा समय-समय पर स्वास्थ्य कैंप भी आयोजित किए जाते हैं, जिससे बालक/ बालिकाओं का मानसिक एवं शारीरिक विकास संभव हो सके। उन्होंने कहा कि जिला में आफ्टर केयर योजना के अंतर्गत आठ बच्चों को लाभान्वित किया गया है। फोस्टर केयर योजना के अंतर्गत 62 लोगों को लाभान्वित किया गया है जिस पर लगभग 5 लाख 15 हजार रुपए की राशि आवंटित की गई है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चौहान, जिला पंचायत अधिकारी विजय बरागटा, बाल संरक्षण अधिकारी, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा, जिला समन्वयक चाइल्डलाइन एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App