हफ्ते में 542 चालान, 32 गाडिय़ां उठाई

By: Dec 6th, 2021 12:20 am

स्मार्ट सिटी के तहत चौड़ी सड़कों पर गाडिय़ां पार्क करने वालों पर पुलिस कर रही कार्रवाई

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
राजधानी में स्मार्ट सिटी के तहत चौड़ी हो रही सड़कों को पार्किंग बनाने वाले वाहन चालकों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। न केवल उनके चालान काटे जा रहे है, अपितु उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है, ताकि वह शहर की सड़कों पर वाहनों को खड़ा न करें। शिमला यातायात पुलिस ने एक सप्ताह में स्मार्ट सिटी के तहत चौड़ी हुई सड़कों पर वाहन पार्क करने के ऐसे 542 चालान काटे है और 32 गाडिय़ों को टो किया है।

ट्रैफिक पुलिस ने बार-बार लोगों व वाहन चालकों से आह्वान किया था कि वह सड़कों पर अपने वाहन खड़े न करें, लेकिन जब लोग व वाहन चालक नहीं माने तो पुलिस ने चालान काटने की मुहिम शुरू की है। जानकारी के अनुसार शहर की सड़कों को स्मार्ट सिटी, अमु्रत योजना के तहत चौड़ा किया जा रहा है, ताकि शहर की सड़कों पर जाम न लगे, लेकिन चौड़ी हुई सड़कों के बाद लोगों व वाहन चालकों ने इन्हें पार्किंग का अड्डा बना डाला है, जिससे न केवल जाम लग जाता है, अपितु कई मर्तबा यह वाहन हादसों का भी कारण बनते है। शिमला पुलिस लोगों व वाहन चालकों को जागरूक भी कर रही है कि चौड़ी हुई सड़कों को पार्किंग न बनाएं और पार्किंगों में ही अपने वाहन खड़े करें।

क्या कहते हंै डीएसपी टै्रफिक शिमला
डीएसपी ट्रैफिक पुलिस शिमला अजय भारद्वाज ने बताया कि पुलिस चालान काटने के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी बना रही है। उन्होंने कहा कि चौड़ी की गई सड़कें यातायात को सुचारू बनाने के लिए है, न कि इन पर वाहनों की पार्किंग का ठिकाना है। उन्होंने लोगों सहित वाहन चालकों से आहवान किया कि वह अपने वाहनों को पार्किंग में ही खड़ा करें, अन्यथा पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App