847 नौजवानों को मिलेगी नौकरी

By: Dec 7th, 2021 12:45 am

बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका, एचपीयूएसएसए लिमिटेड ने मांगे आवेदन
स्टाफ रिपोर्टर-सुंदरनगर
प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी के द्वार खुल गए हैं। एचपीयूएसएसए लिमिटेड ने विभिन्न श्रेणियों के 847 पदों को भरने के लिए 13 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कंपनी के एचआर अधिकारी अश्वनी गुलेरिया ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों मारुति सुजुकी, सिपला, गोदरेज, कैडबरी, चेकमेट, वर्धमान औरों टेक्सटाइल, एलजी, डाबर इंडिया लिमिटेड, गैमन इंडिया लिमिटेड, मैगी, बोर्नविटा, टाटा, कैस्ट्रोल लिमिटेड, हीरो होंडा, टोयोटा लिमिटेड, सोलर इंडिया लिमिटेड, स्कोडा, एमवे, जीएसके फार्मा, अल्ट्राटेक, मॉडर्न फार्मा, कंगारू लिमिटेड, गैलेक्सी फार्मा, हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में सेवाएं देंगे। उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय अधिकारी के मोबाइल नंबर 94181- 39918 पर संपर्क कर सकते हैं।

इसमें सुरक्षा गार्ड के 116 पद, सेल्स एग्जीक्यूटिव के 56 पद, डिलीवरी एग्जीक्यूटिव के 93 पद, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 29 पद, आईटीआई ऑल ट्रेड के 67 पद, सुपरवाइजर एक्स सर्विसमैन के 34 पद, हाउसकीपिंग मेल के 24 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर के 26 पद, डिस्टिक कोऑर्डिनेटर के 43 पद, हैडगार्ड के सिविल के 36 पद, गनमैन सिविल के 17 पद, ड्राइवर के 31 पद, एरिया सुपरवाइजर के 18 पद, मैनेजर मार्केटिंग के 52 पद, कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव के 69 पद, बैंक रिकवरी कलेक्शन एग्जीक्यूटिव के 33 पद, टेलीकॉलर ऑफिस असिस्टेंट फीमेल के 42 पद, फ्रंट ऑफिस कोऑर्डिनेटर के 16 पद, ग्राम सहायक के 25 पद, कार्यालय हेल्पर के 20 के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है।

प्रदेश के इच्छुक उम्मीदवार अपना बायोडाटा फोन नंबर कंपनी के व्हाट्सएप नंबर 62309-06536 पर आवेदन भेज सकते हैं। केवल शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क परीक्षा शुल्क 1,780 शुल्क सभी श्रेणियों के वर्गों के लिए निर्धारित किया गया है। जोकि नॉन रिफंडेबल रहेगा। चयनित उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान सीटीसी ग्रेड पे 11,500 से लेकर 30,650 ग्रेड पे राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम के तहत दिया जाएगा। उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा ऑनलाइन उम्मीदवारों के व्हाट्सऐप नंबर पर 26 दिसंबर 2021 को ली जाएगी। लिखित परीक्षा का रिजल्ट 14 जनवरी 2021 को घोषित किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App