वॉर्नर के बाद हेड ने तोड़ा इंग्लैंड का हौसला, दूसरे दिन आस्ट्रेलिया ने ली 196 रनों की मजबूत बढ़त

By: Dec 10th, 2021 12:08 am

एजेंसियां— ब्रिस्बेन
डेविड वॉर्नर केवल छह रन से शतक से चूक गए, लेकिन ट्रैविस हेड ने नाबाद शतक जड़ा, जिससे आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को यहां अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 343 रन बनाकर 196 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। वॉर्नर ने तीन जीवनदान का फायदा उठाते हुए 94 रन की पारी खेली। उन्होंने मार्नस लाबुशेन (74) के साथ दूसरे विकेट के लिए 156 रन की साझेदारी की। इसके बाद आस्ट्रेलिया का मध्यक्रम लडख़ड़ा गया, लेकिन हेड ने 95 गेंदों पर 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 112 रन बनाकर आस्ट्रेलिया की बड़ी बढ़त सुनिश्चित की। इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 147 रन पर आउट हो गई थी।

हेड के शतक के अलावा वॉर्नर को जीवनदान मिलना और बेन स्टोक्स का लगातार क्रीज से आगे पांव रखना गुरुवार को चर्चा के मुख्य विषय रहे। वॉर्नर जब 17 रन पर थे, तब स्टोक्स ने उन्हें आउट कर दिया था, लेकिन रीप्ले से पता चला कि गेंदबाज ने नोबॉल की है और अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। इससे यह भी पता चला कि स्टोक्स ने अपनी पिछली तीन गेंदों पर भी क्रीज से आगे पांव रखा था, लेकिन अंपायर ने उसे नोबॉल नहीं दिया था। स्टीव स्मिथ (12) चाय के विश्राम से ठीक पहले वुड की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच दे बैठे। वॉर्नर आखिर में चाय के विश्राम के तुरंत बाद रॉबिन्सन की गेंद पर कवर में स्टोक्स को कैच दे बैठे। रॉबिन्सन ने अगली गेंद पर कैमरन ग्रीन को बोल्ड किया। इससे आस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 189 से पांच विकेट पर 195 रन हो गया। नए विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने रॉबिन्सन की हैट्रिक नहीं बनने दी, लेकिन वह केवल 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हेड और कप्तान पैट कमिंस (12) ने इसके बाद 70 रन की साझेदारी की, जिसने गाबा में पहले दोनों दिन आस्ट्रेलिया का दबदबा सुनिश्चित किया। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कमिंस को लेग स्लिप में कैच कराया। इंग्लैंड के नई गेंद लेने के बाद हेड ने क्रिस वोक्स पर चौका लगाकर अपना तीसरा टेस्ट शतक पूरा किया, जिसके लिए उन्होंने केवल 85 गेंदें खेली।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App