श्रेष्ठ रचनाएं प्रकाशन में अस्मिता फस्र्ट

By: Dec 2nd, 2021 12:57 am

केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में उत्कृष्ट रचनाकारों को किया सम्मानित

स्टाफ रिपोर्टर- हमीरपुर
केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में सत्र 2020-21 की विद्यालय ई. पत्रिका हेतु विभिन्न कक्षाओं से श्रेष्ठ रचनाएं प्रकाशन हेतु देने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय प्राचार्य सुनील चौहान द्वारा सम्मानित किया गया, जिसमें कक्षा छह से दसवीं तक के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसमें प्रथम स्थान अस्मिता ठाकुर व गौरी शर्मा (छठीं), अरिहंत व मानवी (सातवीं), समर्थ कांत व अंशिका (आठवीं), अंशिका पठानिया व सानिया शर्मा (नवीं), नंदिनी शर्मा व आंचल डोगरा (दसवीं) ने अपनी कक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। जबकि द्वितीय स्थान मिशेल व इशिता (छठी), अक्षज व नीतिका (सातवीं), दिव्य ज्योति व अंशुल (आठवीं), रिया व अक्षित (नवमीं), हर्ष कौशल व तमन्ना (दसवीं) ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया।

जबकि तृतीय स्थान पुष्कल शर्मा व मन्नत (छठी), सुकृति व अंतरा (सातवीं, निखिल राजपूत व मीनल (आठवीं), मन्नत व शिवांश डोगरा (नवमीं) दीक्षा और दिशा (दसवीं) ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें मनोभावों को लेखनी के माध्यम से अभिव्यक्त करने के लिए प्रेरित किया और भविष्य में इसी प्रकार लिखने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया और बताया कि इस प्रकार लिखते रहने से विद्यार्थी भाषा की विभिन्न विधाओं में लिख पाने में महारत हासिल कर सकते हैं। इनके द्वारा किए गए प्रयास अन्य विद्यार्थियों को भी लिखने के लिए प्रेरित करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App