एथलीट जोगिंद्र सिंह को सम्मान

By: Dec 5th, 2021 12:20 am

चैतन्य शर्मा की युवा शक्ति पराक्रम के तहत किए सम्मानित, वाईएसपी टीम ने भेंट किया पुष्पगुच्छ

स्टाफ रिपोर्टर- दौलतपुर चौक
गगरेट विस क्षेत्र के गांव भंजाल अपर के 89 वर्षीय जोगिंद्र सिंह को युवा जिला पार्षद चैतन्य शर्मा की वाईएसपी टीम ने शॉल, टोपी एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। गौर रहे कि हाल ही में 89 वर्ष की आयु में जोगिंद्र सिंह ने वाराणसी में संपन्न हुई ऑल इंडिया वैटर्न एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ स्पर्धा में दूसरा स्थान और 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल किया है।

विदित रहे कि इससे पहले जोगिंद्र सिंह ऑल इंडिया वैटर्न एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 200 मीटर स्पर्धा में प्रथम व 500 मीटर दौड़ स्पर्धा में द्वितीय स्थान हासिल कर चुके हैं। भारतीय रेल से सेवानिवृत्त हुए जोगिंद्र सिंह पूर्णत: शाकाहारी है। आज भी मैदान में पसीना बहाने के लिए आतुर रहते हैं, ताकि अपने आप को पूर्ण रूप से फिट रख सकें। एथलीट जोगिंद्र सिंह ने सम्मानित करने पर युवा पार्षद चैतन्य शर्मा का आभार व्यक्त किया। साथ ही अपने संदेश में बताया कि युवा वर्ग को नशों से दूर रहना चाहिए, तभी वो तंदरुस्त रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर नियमित व्यायाम नहीं कर सकते तो कम से कम सुबह शाम सैर करनी चाहिए। उम्र के इस पड़ाव में अपने सारे काम खुद करने वाले जोगिंद्र सिंह हर किसी के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गए है और उनको बधाइयों का तांता लग गया है। उधर, युवा पार्षद चैतन्य शर्मा ने बताया कि युवा शक्ति पराक्रम भंजाल वार्ड में खेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है और अधिकतर गांवों में जिम स्थापित कर चुके हैं। जबकि खेल के मैदानों को विकसित करने का अभियान भी चल रहा है, ताकि युवा नशे से दूर रहे और अपने संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास कर सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App