विजेता टीमों को दिए सर्टिफिकेट

By: Dec 1st, 2021 12:10 am

हमीरपुर कालेज में गूड्ज सर्विस टैक्स के ऊपर क्विज प्रतियोगिता

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर
आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग हमीरपुर के सौजन्य से गूड्ज सर्विस टैक्स (जीएसटी) के ऊपर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जिला के सात महाविद्यालयों क्रमश: राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर, नादौन, बड़सर, सुजानपुर, भोरंज, बीबीएन महाविद्यालय चकमोह, गौतम गु्रप ऑफ कालेज हमीरपुर की टीमों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग हमीरपुर के डीसीएसटीई विशाल गोरला एवं मुख्यातिथि राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर प्रिंसीपल डा. अंजु बत्ता सहगल द्वारा की गई, जबकि ऑडिएंश में वाणिज्य संकाय के छात्र मौजूद रहे। मुख्यातिथि द्वारा विजेता टीमों को क्रमश: राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर प्रथम स्थान पर 4000 रुपए, गौतम कालेज हमीरपुर को द्वितीय स्थान पर 3000 रुपए और राजकीय महाविद्यालय बड़सर को तृतीय स्थान पर 2500 रुपए पुरस्कार, मेडल एवं सर्टिफिकेट दिए गए। राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर की टीम ने जोनल लेवल की प्रतियोगिता जिसका आयोजन मंडी में किया जाएगा के लिए क्वालिफाई कर लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App