चाइल्डलाइन की टीम ने बच्चों से किया सीधा संवाद

By: Dec 15th, 2021 12:20 am

जुखराड़ी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में साज आउटरीच कार्यक्रम; हेल्पलाइन नंबर 1515-1075-1098 पर लोगों को किया जागरूक

नगर संवाददाता- चंबा
चाइल्डलाइन चंबा की ओर से मंगलवार को करियां पंचायत के जुखराड़ी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में आउटरीच कार्यक्रम के जरिए लोगों से सीधा संवाद किया। कार्यक्रम के दौरान चाइल्डलाइन के टीम मेंबर रीता कुमारी व काउंसलर नीता देवी द्वारा बाल यौन शोषण व बाल-संरक्षण मुद्दों व कोविड-19 संक्रमण की गंभीरता विषयों पर जानकारी दी। उन्होंने चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098, गुडिया हेल्पलाइन 1515 और कोरोना की हेल्पलाइन नंबर 1075 की सुविधा बारे भी लोगों को जागरूक किया।

उन्होंने लोगों को चाइल्डलाइन के माध्यम से उपलब्ध सुविधाओं के अलावा पोक्सो अधिनियम के संबंध में भी जागरूक किया गया। इसके साथ-साथ नशे की बुराई, सोशल मीडिया के लाभदायक व हानिकारक प्रभाव व सुरक्षित स्पर्श असुरक्षित स्पर्श के बारे में भी गंभीरता से चर्चा की गई। चाइल्डलाइन टीम ने लोगों से कोविड-19 संक्रमण की गंभीरता को समझते हुए सरकार की ओर से जारी दिशा- निर्देशों की पालना करने को कहा। उन्होंने विशेषकर सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना सुनिश्चित बनाने को कहा। इसके साथ ही लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगह न जाने को भी प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति भी जागरूक किया गया। इस मौके पर आंगनबाड़ी सहायिका इंदु कुमारी के अलावा काफी तादाद में महिलाओं व बच्चों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App