सरकारों में अटका चुरुड़ू-लोहारली पुल

By: Dec 4th, 2021 12:12 am

कभी केंद्र-कभी प्रदेश सरकार के पाले में जा रही गेंद, मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी अभी तक नहीं मिल पाया बजट

स्टाफ रिपोर्टर- गगरेट
सियासत के मैदान में फुटबाल बने चरूड़ू-लोहारली पुल को जनता कभी केंद्र सरकार के पाले में जाते देख रही है तो कभी प्रदेश सरकार के पाले में ड्रिवलिंग करते हुए देख रही है। प्रदेश में सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जब विधानसभा क्षेत्र गगरेट के दौरे पर आए थे तो विधायक राजेश ठाकुर की मांग पर चरूड़ू-लोहारली पुल की सार्वजनिक मंच से घोषणा कर खूब वाहवाही लूट ले गए थे लेकिन मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद प्रदेश सरकार भी मुख्यमंत्री की घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए बजट को केंद्र सरकार का मुंह ताक रही है। बावजूद इसके डबल इंजन सरकार में भी ये इंजन इस पुल का सरिया-सीमेंट खींच लाने में लाचार दिखाई दे रहा है। सोमभद्रा नदी के सीने पर बनने वाले इस चरूड़ू-लोहारली पुल की मांग खासी पुरानी है। पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भी तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह चरूड़ू में हुई एक जनसभा में इस पुल के निर्माण की घोषणा कर गए थे तो विधानसभा चुनाव में भी यह पुल मुद्दा बनकर उभरा और इस पुल के नाम पर वोट भी मांगे गए तो जनता ने दिल खोल कर पुल के नाम पर वोट भी दिए। इसके बाद आए लोकसभा चुनाव में भी यह मुद्दा उठा और कहा यह गया कि अनुराग ठाकुर को अगर यहां से संसद बनाकर भेजेंगे तो दिल्ली से वह पुल के लिए पर्याप्त बजट भेज सकेंगे। खैर लोगों ने यह बात भी मानी और अनुराग ठाकुर को रिकार्ड मतों से जिता कर भेजा।

अब मुख्यमंत्री की घोषणा थी तो लोक निर्माण विभाग ने इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करवा कर सबमिट भी कर दी और बीच में खुशी की खबर यह आई कि इस पुल को केंद्र सरकार से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है, लेकिन बजट के साथ व्यवहारिक मंजूरी कब मिलेगी इस पर रहस्य बरकरार ही है। अब जब मुख्यमंत्री की घोषणा की यह दुर्दशा है तो आम नेता की घोषणा का क्या होगा यह तो सरकार ही बता सकती है। बहरहाल विधायक राजेश ठाकुर इस पुल के निर्माण के लिए जरूर शिमला से लेकर दिल्ली तक की खाक छान रहे हैं। पुल के लिए सेंट्रल रोड फंड से ही बजट मिल जाए। इसके लिए वह दिल्ली में जाकर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से भी मिले तो कुल्लू दौरे पर आए केंद्रीय भूतल परिवहन व सड़क राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के पास भी फरियाद लेकर पहुंचे। वहीं, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव राकेश कालिया का कहना है कि विधायक राजेश ठाकुर विधानसभा चुनावों में जनता से किए गए अपने वादे को पूरा करें और इस पुल के निर्माण के लिए बजट का प्रावधान करवाएं। वहीं, विधायक राजेश ठाकुर का कहना है कि हर हाल में पुल बनकर रहेगा और शीघ्र ही इसके लिए बजट का भी प्रावधान होगा बल्कि इसका शिलान्यास भी मुख्यमंत्री से ही करवाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App