काउंसिलिंग : कला अध्यापकों के 78 पदों के लिए पहुंचे 2500 अभ्यर्थी, शिमला के लिए करवाई गई काउंसिलिंग

By: Dec 11th, 2021 12:04 am

शिमला के उपनिदेशक कार्यालय में करवाई काउंसिलिंग कैबिनेट में प्रदेश में 1690 पदों को भरने की दी है मंजूरी

स्टाफ रिपोर्टर— शिमला

प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से कला अध्यापकों के 78 पदों के लिए करवाई गई चार दिन की काउंसिलिंग में करीब 2500 अभ्यर्थी पहुंचे। शिमला जिला के लिए यह काउंसिलिंग करवाई गई। काउंसिलिंग के अंतिम दिन करीब 450 अभ्यर्थी पहुंचे थे। राज्य मंत्रिमंडल ने हाल ही में कला और शारीरिक शिक्षकों के 1690 पदों को भरने की मंजूरी दी थी। इसमें जिला शिमला में कला अध्यापकों के 109 और शारीरिक शिक्षकों के 106 पदों को भरा जाएगा। बैचवाइज और कमीशन के तहत इन पदों को भरा जाएगा। शिमला जिला के कई स्कूलों में पिछले काफी समय से भाषा अध्यापकों के पद खाली पड़े हुए हैं। इन पदों पर अस्थायी नियुक्तियां की गई हैं। अब विभाग नियमित आधार पर इन पदों को भरने जा रहा है। बैचवाइज काउंसिलिंग में गुरुवार को बवाल हो गया था।

काउंसिलिंग के लिए आए अभ्यर्थियों ने आरोप लगाए थे कि उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा की ओर से यहां पर कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है। दस्तावेज चैक करने के लिए भी कोई कमेटी नहीं बनाई गई है। अभ्यर्थी सुबह दस बजे से लाइन में खड़े हैं, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। मंडी, शिमला सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी यहां पहुंचे थे। इस दौरान उपनिदेशक पर धांधली के आरोप लगाए। इसके साथ ही काउंसिलिंग में भर्ती एवं पदोन्नित नियमों से भी छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया। अभ्यर्थियों ने देर शाम नारेबाजी की और कहा कि सरकार काउंसिलिंग में की जा रही धांधली पर कड़ा संज्ञान ले। प्रारंभिक उप शिक्षा निदेशक भागचंद चौहान ने कहा कि छात्रों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाई, तो उनकी संख्या कम थी, लेकिन ऑफलाइन काउंसिलिंग में हर रोज हजार तक छात्र पहुंच गए। ऐसे में थोड़ी दिक्कत पेश आई, क्योंकि कार्यालय में स्पेस भी नहीं था, लेकिन अब सभी प्रकिया पूरी कर दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App