दिव्यांग का सहारा बनी संस्था

By: Dec 8th, 2021 12:55 am

देहरा के संजीव को दी 8100 की मदद, एक बोरी चावल
निजी संवाददाता -भोटा
बाबा सिद्ध चानो दुख निवारण संस्था अग्घार (नाहलवीं) ने गरीब परिवार को 8100 रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई है। इसके साथ ही परिवार को एक बोरी चावल की भी प्रदान की गई। करीब 35 किलोग्राम बासमती चावल परिवार को दिए गए हैं। संजीव कुमार निवासी गांव देहरा डाकघर हटवाड़ तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर दिव्यांग है। उन पर घरवालों की जिम्मेवारी है।

जैसे ही मदद के लिए आवेदन बाबा सिद्ध चानों दुख निवारण संस्था के पास पहुंचा, वैसे ही संस्था के प्रतिनिधियों ने स्वयं दिव्यांग के पास पहुंचकर यह मदद उपलब्ध करवाई है। जरूरतमंद को 5100 रुपए का चेक, तीन हजार रुपए नगद तथा 35 किलोग्राम चावल प्रदान किए गए। इस दौरान संस्था की तरफ से नाहलवीं के वार्ड पंच पवन कुमार, संस्था की कोषाध्यक्ष अंजु बाला, अनु कुमारी व अन्य भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App