फतेहपुर की कोमल एम्स नर्सिंग अफसर

By: Dec 30th, 2021 12:04 am

निजी संवाददाता — राजा का तालाब
ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीच्यूट मेडिकल साइंसेज नर्सिंग आफिसर चयन परीक्षा 2021 में फतेहपुर उपमंडल के तलाड़ा गांव की बेटी कोमल पुत्री रविंदर कुमार ने 99.7 फीसदी अंक लेकर देश भर में अपनी पहचान बनाई है। कोमल ने एम्स नर्सिंग अफसर चयन में देश भर में 284वां रैंक लेकर एक बहुत बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है। साथ ही देश भर में ओबीसी वर्ग में 64वां रैंक हासिल किया है।

कोमल ने मेडिकल संकाय में 12वीं तक की पढ़ाई शिवालिक पब्लिक स्कूल गनोह से पूरी करने के बाद वर्ष 2016 में मेरिट लिस्ट में 18वां रैंक लेकर इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला से वर्ष 2020 में बीएससी नर्सिंग की डिग्री प्राप्त की तथा ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की वर्ष, 2021 की परीक्षा में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नर्सिंग अफसर चयन में सफलता प्राप्त की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App