पूर्व वीसी ने दी उपयोगी जानकारी

By: Dec 3rd, 2021 12:56 am

पांवटा साहिब। श्री गुरु गोबिंद सिंह के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूसी सेल) द्वारा एक रिवाइज्ड एकक्रेडिटेशन फ्रेमवर्क ऑफ एनएएसी पर संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें डा. सुनील कुमार गुप्ता चेयरमैन हिमाचल प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद एवं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। सुनील गुप्ता ने सेमिनार से पहले विद्यार्थियों से भी संवाद किया। उन्हें महाविद्यालय के नैक प्रत्यायन के प्रति उनके दायित्त्व का अहसास दिलाया। नैक प्रत्यायन के लिए डा. सुनील गुप्ता ने नैक प्रत्यायन की प्रक्रिया के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि नैक के स्कोर को किस प्रकार से प्रत्यायन के प्रारूप को सही प्रकार से समझकर और उचित प्रलेखन एवं गतिविधियों से बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने आईक्यूसी सेल के सदस्यों एवं सभी स्टॉफ के प्रश्राों के उत्तर दिए। प्रो. रीना चौहान, प्रो. जय चंद एवं प्रो. पुष्पा यादव ने मंच संचालन किया। प्राचार्या डा. वीना राठौर, आईक्यूसी सेल कॉ-आर्डिनेटर डा. नलिन रमौल, सदस्य डा. विवेक नेगी, नरेश बत्रा, प्रो. धनमंती, प्रो. रीना चौहान, डा. पुष्पा यादव एवं प्रो. सुशील तोमर, पूर्व विद्यार्थी गुरप्रीत सिंह एवं 143 विद्यार्थी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App