एड्स मरीजों को दवाएं फ्री

By: Dec 2nd, 2021 12:57 am

मेडिकल कालेज नेरचौक में छह माह से चल रहा एआरटी सेंटर, विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम में दी जानकारी
कार्यालय संवाददाता-नेरचौक
नेरचौक मेडिकल कालेज में बुधवार को विश्व एड्स दिवस के मौके पर मेडिकल कालेज प्रशासन ने अभिलाषी कालेज ऑफ एजुकेशन के साथ मिलकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर सबसे पहले मेडिकल कालेज में एडस जागरूकता को लेकर अभिलाषी कालेज ऑफ एजुकेशन के बीएड के प्रशिक्षुओं के बीच में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई। पोस्टर प्रतियोगिता में सत्यम चौहान ने पहला, योगेश ने दूसरा और सारंगा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उसके बाद मेडिकल कालेज से नेरचौक बाजार तक एक रैली निकाली गई। लोगों को एडस से जागरूक करने के लिए छात्रों ने एक स्किट का आयोजन भी किया। जागरूकता रैली को मेडिकल कालेज के प्रिंसीपल डा. आरसी ठाकुर ने हरी झंडी देकर रवाना किया।

उन्होंने कहा कि नेरचौक मेडिकल कालेज में एचआईवी संक्रमित लोगों के लिए नि:शुुल्क जांच और उपचार की पूरी सुविधाएं उपलब्ध हंै। डा. आरसी ठाकुर ने बताया कि नेरचौक मेडिकल कालेज में मंडी, कुल्लू और लाहुल जिलों के लिए एआरटी सेंटर पिछले करीब छह महीनों से चल रहा है। जहां एचआईवी संक्रमित लोगों को नि:शुुल्क दवाइयां दी जाती हंै। इसके अलावा आईसीटीसी सेंटर भी है जहां जांच आदि का कार्य होता है। इस मौके पर नेरचौक मेडिकल कालेज के माइक्रो बायोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी डा. दिग्विजय सिंह, एचाओडी रेडियोथेरेपी डा. आरआर नेगी, एचओडी डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिटी मेडिसिन प्रो. विश्व चंद्र, जिला एडस प्रोग्राम ऑफिसर अरदिंम राय, इंवेट आर्गेनाइजर डा. अक्षय मिन्हास, अभिलाषी कालेज से डा. नीलम और देवेंद्र कुमार आदि भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App