ठेकेदारी सिस्टम बंद करे सरकार, पंजाब के पल्लेदार मांगों को लेकर अडिग, चौथे दिन पहुंची हड़ताल

By: Dec 11th, 2021 12:05 am

खन्ना, 10 दिसंबर (तेजिंदर ऑर्टिस्ट)
सरकारी खरीद एजेंसियों में ठेकेदारी सिस्टम को बंद करने के अपने वादे को पूरा नहीं करने के लिए पंजाब के पल्लेदार अपने अधिकारों और वैध मांगों को प्राप्त करने के लिए पंजाब सरकार के खिलाफ हड़ताल पर हैं, लेकिन सरकार हर बार इन मजदूरों की मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रही है। इन श्रमिकों की मांगों को मानने के बजाय सरकार मांगों को लटका रही है। लेकिन मजदूर अपने अधिकारों की रक्षा करेंगे।

अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो अनिश्चितकाल तक हड़ताल जारी रहेगी। मजदूर नेता संदीप सिंह रूपालों ने चौथे दिन खन्ना पनग्रेन के कार्यालय के सामने हड़ताल पर बैठे श्रमिकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारी मांगों को पूरा किया जाना चाहिए क्योंकि हमारी मांगें जायज हैं। हम कोई नाजायज मांग नहीं कर रहे हैं। हमारे कार्यकर्ता पंजाब की खरीद एजेंसियों में ठेकेदारी के तहत कई सालों से काम कर रहे हैं इस अवसर पर बेअंत सिंह कौर, कौरव पासवान, जगजीवन चौधरी, राजकुमार, गगन पासवान आदि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App