धूमल की अनदेखी पर हमीरपुर भाजपा में उबाल

By: Dec 1st, 2021 12:10 am

शिमला में वीआईपी कमरा बुक होने पर पूर्व मुख्यमंत्री को नहीं मिली सुविधा, दोषियों पर मांगी कार्रवाई

दिव्य हिमाचल ब्यूरो, हमीरपुर
शिमला में पिछले दिनों चर्चा में रहे पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के कमरा आबंटन विवाद को लेकर उनके गृह जिला हमीरपुर से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठी है। हमीरपुर जिला भाजपा अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस मामले में हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग की है। जिला भाजपा हमीरपुर कि मंगलवार को सर्किट हाउस हमीरपुर में इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए यह मांग उठाई हैं। बलदेव शर्मा ने कहा कि उच्च स्तर पर इस मामले पर चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ध्यान में यह बात है।

जिला अध्यक्ष ने कहा कि किस अधिकारी ने यह गलत हरकत की है इस मामले में मुख्यमंत्री को कार्रवाई करनी चाहिए। मंगलवार को हुई बैठक में भाजपा कार्यसमिति की प्रदेश स्तरीय बैठक में लिए गए निर्णय तथा विधानसभा सत्र के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हमीरपुर में संभावित दौरे को लेकर चर्चा हुई। भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस बैठक में पिछले दिनों भाजपा कार्यसमिति की राज्य स्तरीय बैठक में लिए गए निर्णय को बूथ स्तर तक पहुंचाने एवं आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति भी तैयार की गई। कार्य समिति की तरफ से लिए गए निर्णय और निर्देशों को धरातल पर लागू करने कार्य किया जाएगा। भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिला भाजपा की बैठक के बाद अब पांच मंडलों की बैठकों का भी शेड्यूल तैयार किया जाएगा और पार्टी की योजनाओं तथा कार्यक्रमों को बूथ स्तर तक ले जाने का कार्य किया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हमीरपुर जिला का दौरा करेंगे। इस बैठक में विधायक नरेंद्र ठाकुर, एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, महामंत्री अभयवीर सिंह लबली एवं जिला भाजपा और विभिन्न मंडलों अध्यक्ष और महामंत्री भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App