सुशासन में हमीरपुर जिला का डंका

By: Dec 8th, 2021 12:54 am

मुख्यमंत्री ने डीसी देवश्वेता बनिक को सौंपी 50 लाख की पुरस्कार राशि
दिव्य हिमाचल ब्यूरो- हमीरपुर
हेल्थ, शिक्षा, सड़कें, पानी, बिजली, सोशल जस्टिस, पीडीएस, वेल्फेसर रोजगार, इन्वायरमेंट जैसे विभिन्न मानकों में सराहनीय कार्य करने के लिए जिला हमीरपुर को डिस्ट्रिक गुड गवर्नेंस इंडेक्स-2020 यानि जिला सुशासन सूचकांक प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने मंगलवार को प्रदेश सचिवालय शिमला में आयोजित एक समारोह के दौरान मु यमंत्री जयराम ठाकुर से यह पुरस्कार प्राप्त किया। प्रथम पुरस्कार के रूप में जिला को 50 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुई है।

बताते चलें कि पिछले वर्ष हमीरपुर को इसमें तृतीय पुरस्कार मिला था, लेकिन इस बार प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित 19 प्रमुख क्षेत्रों, 7 थीम और कुल 75 मानकों एवं संकेतकों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिला ने प्रथम स्थान हासिल किया है। उपायुक्त ने बताया कि सरकार के मार्गदर्शन और सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों तथा जिलावासियों के सक्रिय सहयोग एवं समर्पण से ही जिला ने यह उपलब्धि हासिल की है। एक बेहतरीन टीम के रूप में कार्य करते हुए सभी अधिकारी-कर्मचारी जिला को नई ऊंचाईयों तक ले जाने को प्रयासरत हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App