ऊंची चोटियों का बर्फबारी से शाृंगार

By: Dec 3rd, 2021 12:55 am

दो से छह दिसंबर तक घाटी में हिमपात का यलो अलर्ट; एडवाइजरी जारी, कोठी से आगे नहीं जा सके पर्यटक

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — केलांग
जनजातीय जिला लाहुल—स्पीति में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। मनाली की ऊंची चोटियां भी बर्फ से सफेद हो गई हैं। लिहाजा लाहुल और मनाली प्रशासन अलर्ट हो गया है। बर्फबारी में पर्यटकों के फंसने की आशंका को देखते हुए सोलंगनाला और कोठी से आगे पर्यटकों को नहीं जाने दिया गया। मनाली प्रशासन ने गुलाबा में लगा बेरियर अब कोठी में स्थानांतरित कर दिया है। वहीं, लाहुल पुलिस ने अटल टनल के नार्थ पोर्टल से आगे लाहुल की ओर पर्यटकों के आने पर फिलहाल पाबंदी लगा दी है। मालवाहक वाहन और स्थानीय लोगों के वाहनों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। लाहुल पुलिस ने सोशल मीडिया में इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है। जिला प्रशासन दम आम लोगों और पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है। जिला प्रशासन ने ग्राम पंचायतों के प्रधान, एनजीओ, ट्रैकर्ज से अपील की है कि अपने-अपने इलाकों में सभी को जानकारी दें कि बेवजह यात्रा न करें।

यात्रा करने से पूर्व मौसम की स्थिति की जानकारी जरूर लें। उधर, जिला पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से एडवाइजरी जारी कर कहा है कि मौसम विभाग ने छह दिसंबर तक भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है। अटल टनल के नार्थ पोर्टल से लाहुल की ओर पर्यटकों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी है। हालांकि मनाली की ओर वाहनों को भेजा जा रहा है, लेकिन लाहुल की ओर केवल स्थानीय और माल वाहक वाहनों को ही आने की अनुमति दी जा रही है। एडवाइजरी में कहा गया है कि चूंकि तापमान बहुत कम हो रहा है, इसलिए पानी का जमना शुरू हो गया है। लिहाजा, लोगों से अपील की जाती है कि सुबह जल्दी और देर शाम को यात्रा करने से बचें। यात्रा करना जोखिम भरा और घातक हो सकता है। इसलिए सभी को सलाह दी जाती है कि वे जिला में अनावश्यक रूप से यात्रा करने से बचें। ड्राइवरों को सलाह दी जाती है कि वे एनएच 003 पर सभी सुरक्षित शीतकालीन ड्राइविंग आदतों का पालन करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App