हितेश का भाषण सबसे प्यारा

By: Dec 3rd, 2021 12:56 am

जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से खंडस्तरीय युवा उत्सव में प्रतिभागियों में मनवाया प्रतिभा का लोहा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा
जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से गुरुवार को पुलिस मैदान बारगाह में खंडस्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी चंबा प्रदीप धीमान ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने दीप प्रज्जवलित करके युवा उत्सव का विधिवत तरीके से शुभारंभ किया। युवा उत्सव के दौरान एकल गायन, भाषण प्रतियोगिता, समूह गान व समूह नृत्य के मुकाबले करवाए गए। एकल गायन में सरस्वती संगीत अकादमी की सुल्ताना अख्तर विजेता रही। भाषण प्रतियोगिता में आईटीआई चंबा के हितेश कुमार ने बाजी मारी। सामूहिक लोक गायन में सरस्वती संगीत अकादमी और सामूहिक लोकनृत्य में आईटीआई चंबा की टीम विजेता रही। यह सभी विजेता प्रतिभागी अब जिला स्तरीय युवा उत्सव में चंबा खंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।

जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी प्रदीप धीमान ने तमाम विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित करने की रस्म अदा की। उन्होंने बताया कि खंड स्तरीय युवा उत्सव में डिग्री कालेज चंबा, आईटीआई चंबा, सरस्वती संगीत अकादमी, चंबा मिलेनियम कालेज व डाइट की टीमों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव के दौरान प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर लोकसंस्कृति की झलक पेश की। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को जिला स्तरीय युवा उत्सव के लिए बधाई भी दी। इस मौके पर संस्कृत प्राध्यापक गुलशन पाल, आईटीआई चंबा से राजेश कुमार व सुषमा और संस्कृत महाविघालय से मोहन लाल भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App