कोटली मैदान में होमगार्ड का मार्चपास्ट

By: Dec 7th, 2021 12:56 am

अजय गुप्ता-अर्की
नागरिक सुरक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश जिला सोलन के प्रशिक्षण केंद्र कोटली मैदान में हिमाचल होम गार्डस का 59वां स्थापना दिवस मनाया गया। 11वीं वाहिनी अर्की द्वारा मनाए गए इस स्थापना समारोह के अवसर पर जिला सोलन के कमांडेंट डाक्टर शिव कुमार मुख्यातिथि रहे। उन्होंने कहा कि होम गार्ड्स के जवान हर सामाजिक आपदा के समय समाज के साथ खड़े रहते हैं। यही नहीं चाहे यातायात व्यवस्था की बात हो चाहे अन्य किसी भी प्रकार का दायित्व हो होम गार्डस सदैव अपना कर्तव्य बखूबी निभाती है।

इस अवसर पर 11वीं वाहिनी के जवानों ने मार्च पास्ट के बाद आपदा प्रबंधन सहित अन्य रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में प्रैक्टिकल रूप से जानकारी दी। इसके अतिरिक्त रस्सा कसी सहित अन्य प्रतियोगितायें आयोजित की गईं। इसके साथ ही होम गार्ड्स के बैंड ने पहाड़ी गीेतों तथा देश भक्ति के गीतों की धुनें निकाल कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर पूर्व कमांडेंट मनोहर लाल शर्मा, कंपनी कमांडर सोहन लाल, चंद्रशेखर शर्मा, रामकिशन, बलदेव शर्मा, बीटीसी इंचार्ज योगेंद्र गौतम सहित अन्य पदाधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। …(एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App