गदर-2 में दौड़ेगी एचआरटीसी

By: Dec 1st, 2021 12:03 am

फिल्म की शूटिंग के लिए धर्मशाला पहुंचे सन्नी दियोल-अमीषा पटेल-उत्कर्ष शर्मा

22 दिनों तक पालमपुर, नगरी, धर्मशाला व गरली-परागपुर में फिल्माए जाएंगे दृश्य
भारत-पाकिस्तान को दिखाने के लिए तैयार किया जा रहा सेट

नगर संवाददाता— धर्मशाला
बालीवुड की सुपरहिट ‘गदर फिल्म के सीक्वल ‘गदर-2की शूटिंग हिमाचल की चाय नगरी पालमपुर, धर्मशाला, नगरी, योल व पालमपुर आर्मी कैंट सहित गरली-परागपुर में भी होगी। फिल्म की शूटिंग के लिए बालीवुड के सुपरस्टार सन्नी दियोल, अभिनेत्री अमीषा पटेल व उत्कर्ष शर्मा भी पहुंच गए हैं। इसके अलावा फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने टीम सहित नगरी में पिछले एक हफ्ते से डेरा डाला हुआ है। हिमाचल में दो महीने तक ‘गदर-2 की शूटिंग की जाएगी। इसमें पहले शेड्यूल के तहत 22 दिनों तक पालमपुर, नगरी, धर्मशाला व गरली-परागपुर में शूटिंग होगी।

फिल्म की शूटिंग दो दिसंबर से शुरू हो जाएगी। सन्नी दियोल व अमीषा पटेल ने पालमपुर के नगरी में पहुंचकर सेट को भी देखा है। जानकारी के अनुसार, सन्नी दियोल धर्मशाला के निजी होटल में रूके हैं। वहीं अमीषा पटेल कंडी के बंदला में एक निजी होटल में ठहरी हैं। बता दें कि ‘गदर- की फिल्म की शूटिंग के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसमें बस को यूनिट को पहुंचाने के लिए प्रयोग में लाया जाएगा। वहीं पुरानी पृष्ठभूमि भारत के आजाद होने के बाद बंटवारे के आधार पर बनी ‘गदर फिल्म की कहानी आगे बढ़ेगी। पुराने समय की स्थिति बनाने के लिए उसी तरह से सेट को तैयार किया गया है। इसमें हिमाचल के ही हिस्से को पाकिस्तान भी दिखाए जाने को लेकर सेट तैयार किया जा रहा है। वहीं, डायरेक्टर अनिल शर्मा ‘गदर-2 से अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को भी लांच कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App