तपोवन में आज करुणामूलक टैक्सी आपरेटर्स का हल्ला बोल

By: Dec 13th, 2021 12:10 am

136 दिनों की हड़ताल के बाद टूटा करुणामूलक संघ के सब्र का बांध

नगर संवाददाता- धर्मशाला
आखिर लगातार 136 दिनों से चल रही करूणामूलक संघ हिमाचल प्रदेश की हड़ताल का सवर का बांध टूट गया है। अब प्रदेश करुणामूलक संघ ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा तपोवन में घेराव का ऐलान कर दिया है। करुणामूलक संघ ने सरकार को स्पष्ट चेता दिया है कि सरकार इस वर्ग की मांगों को सुने, वरना वर्ष 2022 दूर नहीं है। वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सरकार करुणामूलकों पर निर्णय नहीं लेती है, तो यह परिवार सरकार के खिलाफ जाएंगे। वहीं, संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि अभी उपचुनाव में सरकार को चार सीटों से हाथ धोना पड़ा है, यदि सरकार नहीं जागी, तो वर्ष 2022 में 68 सीटों पर सरकार को मुंह की खानी पड़ेगी।

संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजय ठाकुर ने कहा कि शिमला में संघ की 136 दिनों से हड़ताल चल रही है, लेकिन सरकार की ओर से कोई खैर खबर नहीं ली गई। जेसीसी की बैठक में कहा गया था कि आगामी कैबिनेट में करुणामूलक का मुद्दा उठाकर कोई निर्णय लिया जाएगा, लेकिन 30 नवंबर की कैबिनेट में ऐसा नहीं किया गया। उनका कहना है कि वोट के लिए तो नेता घरों तक पहुंच जाते हैं, लेकिन मांगों के मानने पर अनदेखी की जाती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में करुणामूलक के 4500 मामले लंबित हैं, इन मामलों से संबंधित आश्रित 15 से 20 साल से बेरुखी का दंश झेल रहे हैं। हालांकि सरकार की ओर से करुणामूलक के लिए कमेटी का गठन किया गया है, लेकिन कमेटी भी वन टाइम सेटलमेंट को लेकर कोई निर्णय नहीं ले पाई है। यही वजह है कि करुणामूलक संघ को आज सोमवार को प्रदेश सरकार को जगाने के लिए रोष रैली और विधानसभा घेराव करने को मजबूर होना पड़ा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App