नंबरदारों का मानदेय बढ़ाने को सौंपा ज्ञापन

By: Dec 7th, 2021 12:55 am

स्टाफ रिपोर्टर-अर्की
अर्की तहसील नंबरदार यूनियन अर्की की बैठक सोमवार को आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान दिलाराम ठाकुर ने की और इस अवसर पर जिला प्रधान राजेंद्र ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक को नायब तहसीलदार हरिचंद ठाकुर ने भी संबोधित किया और नंबरदारों को उनके अधिकारों व कर्तव्यों की जानकारी दी। बैठक के पश्चात यूृनियन ने अपनी समस्याओं को लेकर नायब तहसीलदार के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भी सौंपा। इस ज्ञापन में मांग की गई कि नंबरदारों के मानदेय को 2300 से बढ़ाकर पांच हजार किया जाए, राजाओं के समय से पैसों में चला आ रहा राजस्व को बढ़ाया जाए क्योंकि अब जमीन की कीमत भी लाखों रुपए में बढ़ गई है, नई फर्द वाद्द की विसंगतियों को लेकर पटवारियों को आदेश दिए जाएं कि वे हस्तलिखित फर्द वाद्द मुहैया करवाए, रिक्त पड़े पदों को भरने की अधिसूचना जारी की जाए, राजस्व को पंचायत की बजाए तहसील में जमा करवाया जाए ताकि नंबरदारों को यह पता चल सके कि उनका कितना राजस्व है और बकाया कितना है। इस अवसर पर दिलाराम, राजेंद्र ठाकुर, प्रताप सिंह, चमन, पदम, मनु, लालचंद, हरिचंद, किशोर, नीमचंद, प्रदीप, हीरा सिंह, रामलाल, बलदेव, आशा राम, संतराम, मदन व अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App