शिमला के नौनिहाल का देश भर में डंका

By: Dec 4th, 2021 12:05 am

राष्ट्रीय कविता सम्मेलन में आरव शर्मा ने झटका पहला स्थान
भगवान रामचंद्र पर आधारित कविता से जीता राष्ट्रपति का दिल

दीक्षा शर्मा— शिमला
जिला शिमला से संबंधित नौ साल के आरव शर्मा ने देश भर में हिमाचल को गौरवान्वित किया है। दरअसल, आरव शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कविता वाचन संगोष्ठी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। भगवान रामचंद्र पर आधारित आरव शर्मा की कविता ने राष्ट्रपति का दिल जीत लिया। विजेता घोषित होने के बाद आरव को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया। आरव ने इस कामयाबी का श्रेय अध्यापिका निशा शर्मा व माता-पिता को दिया है। नौ साल का आरव राजकीय  प्राथमिक  पाठशाला  बगार शिक्षा खंड कोटखाई में पढ़ता है और चौथी कक्षा का छात्र है।

आरव ने ‘दिव्य हिमाचलÓ विशेष बातचीत में बताया कि इस कविता की तैयारी वह टीचर निशा की मदद से कर पाए। बता दें कि निशा शर्मा राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित अध्यापिका हैं। निशा शर्मा ने आरव पर गर्व जताते हुए कहा कि वह शुरू से ही मेहनती और प्रतिभाशाली छात्र रहा है। दरअसल, आरव को शुरू से ही कविताएं लिखने और पढऩे का शौक है। राष्ट्रपति भवन तक पहुंचने के लिए आरव को दो राउंड क्लियर करने पड़े और उसके बाद उन्हें जीत हासिल हुई। आरव के पिता का कहना है कि वह अपने बच्चे पर गौरव महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर डिप्टी डिरेक्टर एलिमेंट्री एजुकेशन शिमला ने आरव शर्मा एवं टीचर निशा को इस विशेष उपलब्धि के लिए बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App