देश-विदेश में खुशबू महका रहे नवोदय के पूर्व छात्र

By: Dec 7th, 2021 12:10 am

नवोदय विद्यालय नाहन में पूर्व छात्र सम्मेलन खुशबू 2021 का वर्चुअल समारोह, एक-दूसरे से साझा किए अनुभव

सिटी रिपोर्टर-नाहन
जिला सिरमौर के जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन में रविवार को पूर्व छात्र सम्मेलन खुशबू 2021 का वर्चुअल माध्यम से सफलतम आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षा नवोदय विद्यालय नाहन के प्राचार्य सुरेंद्र कुमार तिवारी ने द्वीप प्रज्वलित कर की। वहीं, सभी पूर्व छात्र-छात्राओं का समारोह में स्वागत गीत विद्यालय की छात्राओं द्वारा किया गया। इस यादगार पूर्व छात्र सम्मेलन समारोह खुशबू 2021 में देश, प्रदेश और विदेशों में भी नवोदय विद्यालय से पढ़े प्रतिष्ठित पदों पर बैठे पूर्व छात्रों ने अपने शैक्षणिक से लेकर विद्यालय के प्रत्येक मधुर पलों का याद कर अनुभव साझा किए। पूर्व छात्र सम्मेलन में जहां पूर्व अध्यापक मनोहर सिंह, पीजीटी गणित अशोक शर्मा उपप्रधानाचार्य चंडीगढ़ नवोदय विद्यालय, उपप्राचार्य कामना गुप्ता ने समारोह को अलंकृत किया। वहीं विद्यालय के कम्प्यूटर साइंस के पीजीटी मनीष शर्मा ने कहा कि नवोदय विद्यालय से निकले छात्र आज समाज के प्रत्येक क्षेत्र में अपनी खुशबू बिखेर रहे हैं।

नवोदय विद्यालय नाहन के पूर्व छात्र सम्मेलन कार्यक्रम खुशबू 2021 में पूर्व छात्रा कृषि वैज्ञानिक मैक्सिको अमेरिका में तैनात पूजा भटनागर ने किशोरवस्था में बालक के व्यक्तित्व विकास में नवोदय के अतुलनीय योगदान पर अनुभव साझा किए। वहीं, पीजीआई चंडीगढ़ के सीनियर रेजिडेंट डा. मंदीप तोमर ने नवोदय की वैज्ञानिक प्रणाली पर विचार साझा किए। वहीं, आईएएस अधिकारी अराधना गौतम ने नवोदय द्वारा विकसित विद्यार्थी के दृष्टिकोण पर विस्तृत महत्त्वपूर्ण जानकारी दी। इसके अलावा नवोदय विद्यालय की अध्यापिका ज्योति जोशी ने पूर्व छात्रों द्वारा दी जा रही विभिन्न सेवाओं व योगदान की सूची को सांझा किया। समारोह में कम्प्यूटर साइंस से पीजीटी मनीष शर्मा को सेवाओं के लिए इस अवसर पर एक्सीलेंस प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं, कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य एसके तिवारी ने इस दौरान पूर्व छात्रों को वर्तमान में नवोदय में संचालित हो रहे कार्यों से अवगत करवाते हुए छात्रावास प्रवासी नीति व विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए चर्चा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App